Home

Links

Contact
संस्था के बारे में

ज्ञान-दान का प्रतीक डी.एन. जैन महाविद्यालय, जबलपुर की स्थापना 1 जुलाई, 1949 को हुई। महाविद्यालय की स्थापना दानवीर स्वर्गीय सवाई सिंघई मुन्नी लाल जी जैन और स्वर्गीय श्री भागवत शरण औधोलिया के द्वारा की गयी। शैक्षिक उन्नयन एवं विकास के आयाम के साथ महाविद्यालय, अपने शिक्षण कार्यकाल के लिए जबलपुर शहर में स्थापित और प्रसिद्ध है। महाविद्यालय डी. एन. जैन बोर्डिंग हाऊस सोसायटी जबलपुर के अन्तर्गत संचालित है। महाविद्यालय शहर के हृदय में मालवीय चौक शहीद स्मारक पथ में स्थित है।
वर्तमान में डी. एन. जैन महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार सिंघई और प्राचार्य डॉ. तरुण बाजपेयी के सक्रिय मार्गदर्शन में संचालित है। महाविद्यालय सुसज्जित कक्षाओं, पुस्तकालय और आधुनिक प्रयोगशालाओं से युक्त है। महाविद्यालय रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से स्थायी रूप से संबद्ध एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्ली एवं उच्च शिक्षा म.प्र. के द्वारा मान्यता प्राप्त है।
वर्तमान में महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बी ए/ बी कॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन व टैक्स प्रोसीजर) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम कॉम का शिक्षण संचालित है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में NCC, NSS, ग्रंथालय एवं खेलकूद सुविधाऐं उपलब्ध है। छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा म. प्र. शासन की विभिन्न शासकीय सुविधाओं के अंतर्गत निशुल्क प्रवेश, स्कालरशिप एवं अन्य योजनाओ का लाभ भी प्राप्त है।